आज की ताजा खबर किसानों के बारे में दोस्तों आज हम Aadhar card fingerprint problem solution in hindi
अगर किसी कारण वश अंगूठे के लकीरे अगर मिट जाए तो बड़ी परेशानी आती है खास तौर पर बुजुर्गो किसानो मजदूरो को इस समस्या का सामना करना पडता है जिससे की नई मोबाइल सिम खरीदने, राशन का सामान लेने में और बैंक अकाउंट खोलने में परेशानी होती और है। जिसके लिए इन तरीकों का करना होगा इस्तेमाल आइए जानते मिटी हुयी हाथों की लकीरें कैसे वापस लाये
यूआईडीएआई ने कहा है कि लोग ओटीपी, आंखों की पुतलियों और स्मार्ट क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके वेरिफिकेशन कर सकते हैं। पर समस्या तब खड़ी होती है जब वेरिफिकेशन में फिंगर प्रिंट दे दिया गया हो और बाद में वो मिट जाए ऐसा ही कुछ मामला पिछले दिनों देश में एक मिला राजस्थान के बुजुर्ग बुधाराम मेघवाल। जोधपुर के हरलाया गांव में रहते हैं।
खेती-किसानी और घरेलू काम करत-करते इनकी हथेलियों व पंजे की लकीरें घिस गईं। इससे इनके फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक मशीन में मैच होने बंद हो गए। राशन हो या पेंशन, दोनों में समस्या खड़ी हो गई। और ये समस्या भी तब आई जब पुरे देश में लॉक डाउन चल रहा हो
बीते दोनों हरलाया के एक बैंकिंग सेवा केंद्र पर सामाजिक सुरक्षा विभाग से वृद्धावस्था पेंशन मिलती है पेंशन के पैसे लेने जब वो पहुंचे। उम्रदराज होने की वजह से उनका बायो मेट्रिक फिंगर प्रिंट मैच नही हुवा
आइए जानते है अक्सर पुछा जाने वाला सवाल की अगर मेरी अंगुली की छाप आधार कार्ड में काम नहीं कर रहा तो कैसे हम फिंगर प्रिंट को वापस ला सकते है
आधार कार्ड बायोमेट्रिक मशीन नहीं करे जब फिंगर को स्कैन तो क्या करे
बुधाराम खेत से पीली मिट्टी लाए। उसे बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुआ। भिगोकर सूती कपड़ों से लपेट अंगूठों पर बांध ली रोजाना ऐसा सात दिन करने के बाद अंगूठे की चमड़ी नरम पड़ गई फिर जब उन्होंने आठवे दिन जैसे ही अंगूठे से कपड़ा हाथों से मिट्टी लकीरों को हटाने के बाद बायोमेट्रिक मशीन पर रखा तो फिंगर प्रिंट मैच हो इसके बाद यह जुगाड़ तेजी से देश भर में चर्चा का विषय बना हुवा है
उम्मीद करते है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी!